IPL 2021: CSK troll Josh Hazlewood with Cheteshwar Pujara image | Oneindia Sports

2021-04-03 52

As soon as Hazlewood announced his decision, Cheteshwar Pujara was trending on social media platform Twitter as many users poked fun at the Aussie pacer for backing out of IPL 14 in order to avoid bowling to Pujara at the nets.Though Hazlewood came on board for CSK ahead of IPL 2020, Pujara was picked at his base price in IPL 2021 auction by the Yellow Army.

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2021 की शुरुआत से पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। हेजलवुड ने कोरोना प्रोटोकॉल में लंबे समय तक रहने में असमर्थता जाहिर की थी और आने वाले व्यस्त इंटरनेशनल टूर का हवाला देते हुए यह फैसला लिया था। हेजलवुड के इस निर्णय के बाद फैन्स ने चेतेश्वर पुजारा को लेकर काफी मजे लिए थे और ट्विटर पर पुजारा काफी ट्रेंड भी करते हुए नजर आए थे। इसी बीच, अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने हेजलवुड के टूर्नामेंट से हटने के बाद पुजारा को ट्रोल करते हुए मजेदार ट्वीट किया है।

#CSK #JoshHazlewood #CheteshwarPujara